IAY List 2023: इंदिरा गांधी आवास योजना नई लिस्ट, iay.nic.in Check Status

IAY List 2023 Online | इंदिरा गांधी आवास योजना नई लिस्ट | IAY List 2023 Online Check | iay.nic.in Beneficiary Status

प्यारे दोस्तों आज हम आपको इंदिरा गाँधी आवास योजना लिस्ट के बारे में बताने जा रहे है जैसे की आप सभी लोग जानते है केंद्र सरकार ने अपने देश के गरीब नागरिक जो अपना घर बनाने में असमर्थ है उनके सर पर छत प्रदान करने अथवा उनको रहने के लिए पक्का घर प्रदान करने के लिए इंदिरा गाँधी आवास योजना को आरम्भ किया था। इसी आवास योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार और ग्रामीण क्षेत्र मंत्रालय के द्वारा IAY List 2022 को जारी कर दिया गया है। इस IAY List 2023 के अंतर्गत देश के गरीब लोग अपने नाम की जांच आसानी से कर सकते है। हम आपको अपने इस आर्टिकल के ज़रिये बतायेगे की आप किस प्रकार IAY List 2022 के अपने नाम की जांच कर सकते है और सरकार की इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते है।

इंदिरा गांधी आवास योजना नई लिस्ट 2023

देश के ग्रामीण क्षेत्र के जिन लोगो ने आवास योजना के तहत अपना खुद का पक्का घर बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है उन लोगो के नाम ग्रामीण क्षेत्र मंत्रालय द्वारा इंदिरा गाँधी आवास योजना लिस्ट के अंतर्गत ऑनलाइन जारी कर दिए  है। इंदिरा गाँधी आवास योजना लिस्ट को देखने के लिए केंद्र सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल को भी शुरू किया है। आवेदन कर चुके सभी लाभार्थी IAY List 2023 के अपने नाम की जांच  iay nic in ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आसानी से कर सकते है। आवास योजना के तहत आवेदन कर चुके जिन लाभार्थियों का नाम इस इंदिरा गांधी आवास योजना नई लिस्ट के अंतर्गत आएगा उन लोगो को केंद्र सरकार द्वारा रहने के लिए पक्का घर मुहैया कराया जायेगा।

इंदिरा गाँधी आवास योजना

केंद्र सरकार द्वारा यह योजना अपने देश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल परिवारों और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, बिना बंधुआ कर्मचारियों, अल्पसंख्यकों और गैर-एससी / एसटी वर्गों के लिए शुरू की है आपको बता दे देश में आज भी बहुत से ऐसे गरीब परिवार है जिनके पास रहने के लिए अपना खुद का कोई घर नहीं है उन लोगो को केंद्र सरकार इस योजना के माध्यम से रहने के लिए पक्का घर मुहैया करा रही है। भारत सरकार की यह योजना देश के ग्रामीण क्षेत्रो के नागरिको के लिए एक कल्याणकारी योजना है। जिसके ज़रिये देश के बहुत से लोगो को सहारा मिल सकेगा।

इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा प्लेन ग्रामीण क्षेत्र में घर मुहैया कराने के लिए 1 .20 लाख रूपये की धनराशि प्रदान की जाएगी  और पहाड़ी क्षेत्रो में घर मुहैया कराने के लिए 30 लाख रूपये अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी।

Also Check: Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana List 2021

IAY List 2023 In Highlights

  • योजना का नाम :- इंदिरा गाँधी आवास योजना
  • इनके द्वारा शुरू की गयी:- भारत सरकार द्वारा
  • लाभार्थी :- देश के ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोग
  • लिस्ट देखने का तरीका :- ऑनलाइन
  • ऑफिसियल वेबसाइट:-

इंदिरा गांधी आवास योजना के लाभार्थी

  • विकलांग नागरिक
  • पूर्व सेवा कर्मी
  • महिलाएं
  • अनुसूचित जाति श्रेणियां
  • अनुसूचित जनजाति श्रेणियां
  • मुफ्त बंधुआ मजदूर
  • विधवा महिलाएं
  • कार्रवाई में मारे गए रक्षा या सांसदीय कर्मियों के परिजन
  • समाज के सीमांत क्षेत्र के नागरिक

इंदिरा गांधी आवास योजना नई लिस्ट की विशेषताएं

  • देश के ग्रामीण क्षेत्रो के गरीब नागरिक घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इंदिरा गांधी आवास योजना नई लिस्ट के अपने नाम की जांच आसानी से कर सकते है। 
  • अब लाभार्थियों को इंदिरा गांधी आवास योजना नई IAY List 2021  में अपने नाम को देखने के लिए सरकार दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे।
  • इस योजना के अंतर्गत प्लेन एरिया के लिए इकाई लागत को बढ़ाकर ₹120000 कर दिया गया तथा पहाड़ी इलाकों के लिए इस लागत को बढ़ाकर ₹130000 कर दिया गया है।
  • जिन लोगो का नाम इस सूची के अंतर्गत आएंगे उन्हें सरकार द्वारा घर प्रदान करने के लिए धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत प्लेन एरिया में घर प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार 60% आर्थिक सहायता की राशि प्रदान की जाएगी तथा 40% राज्य सरकार आर्थिक सहायता की राशि प्रदान की जाएगी।
Read More: PMAY New List

IAY List 2023 ऑनलाइन कैसे देखे?

देश के जो इच्छुक लाभार्थी इंदिरा गाँधी आवास योजना लिस्ट के अंतर्गत अपने नाम की जांच करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।

  • सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
IAY List
  • इस होम पेज पर Stakeholder का लिंक  दिखाई देगा आपको इस सेक्शन में जाना होगा और फिर वह आपको  IAY /PMAYG Beneficiary List के ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा |
IAY List
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म में अपना पंजीकरण नंबर भरना होगा और फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
Indira Gandhi Awas Yojana
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म और खुलकर आएगा इस फॉर्म में आपको दी गयी सभी जानकारी भरनी होगी और योजना का चयन करना होगा और फिर आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • सर्च के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगले पेज पर IAY List खुल जायेगा। आप इस सूची में अपने नाम की जांच कर सकते है।

श्रेणी वार SECC IAY सूची का डेटा ऑनलाइन कैसे देखें?

  • सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • इस होम पेज पर आपको अपनी ग्राम पंचायत की PWL डाउनलोड करें का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लाभार्थी सूची खुलकर आ जाएगी।
SECC IAY सूची
  • इस सूची में आपको कुल शामिल किए गए लाभार्थियों की संख्या एवं कुल निरस्त किए गए लाभार्थियों की संख्या मिलेगी |

राज्य वार इंदिरा आवास योजना सूची

आसामClick Here
बिहारClick Here
आंध्र प्रदेशClick Here
अरुणाचल प्रदेशClick Here
छत्तीसगढ़Click Here
गुजरातClick Here
गोवाClick Here
हरियाणाClick Here
झारखंडClick Here
हिमाचल प्रदेशClick Here
कर्नाटकाClick Here
मध्य प्रदेशClick Here
केरलाClick Here
महाराष्ट्रClick Here
मणिपुरClick Here
मेघालयClick Here
मइजोरमClick Here
नागालैंडClick Here
ओडिशाClick Here
सिक्किमClick Here
राजस्थानClick Here
पंजाबClick Here
तमिल नाडुClick Here
तेलंगानाClick Here
जम्मू कश्मीरClick Here
वेस्ट बंगालClick Here
उत्तर प्रदेशClick Here
त्रिपुराClick Here
उत्तराखंडClick Here