Delhi One Time Water Bill Settlement Scheme 2024 ,लोगो के पानी के बिल होंगे जीरो

Delhi One Time Water Bill Settlement Scheme:- दिल्ली वासियों के लिए केजरीवाल सरकार एक और बड़ी राहत देने जा रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के द्वारा पानी के बकाया बिल को लेकर एक अहम घोषणा की गई है। जिन लोगों का लंबे समय से पानी का बिल बकाया है। उनके लिए दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली वन टाइम वाटर बिल सेटलमेंट स्कीम शुरू की जा रही है। इस योजना के तहत दिल्ली के सभी पानी उपभोक्ता अपने लंबित बिलों का एकमुश्त भुगतान कर सकेंगे। यह योजना दिल्ली वासियों को गलत पानी के बिल की समस्या से छुटकारा दिलाएगी।

Delhi One Time Water Bill Settlement Scheme से दिल्ली के लगभग 10 लाख उपभोक्ताओं को फायदा होगा। दिल्ली के लोगों को कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और जल बोर्ड को कितने रुपए का आएगा रिवेन्यू इन सभी से जुड़ी जानकारी के लिए आपको यह आर्टिकल ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा। तो आईए विस्तार से जानते हैं वन टाइम सेटलमेंट वाटर बिल स्कीम के बारे में। 

Delhi One Time Water Bill Settlement Scheme 2024

Delhi One Time Water Bill Settlement Scheme 2024

दिल्ली सरकार पानी के बिल से लाखों लोगों को मुक्त करने के लिए वन टाइम वाटर बिल सेटलमेंट स्कीम लाने की तैयारी कर रही है। इस योजना के तहत दोबारा से लोगों के बिल जनरेट किए जाएंगे। दिल्ली के सभी पानी के उपभोक्ता इस योजना के तहत अपने लंबित बिलों का एकमुश्त भुगतान कर सकेंगे। वन टाइम सेटलमेंट वाटर बिल स्कीम के लागू होने के बाद पानी उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग के आधार पर जो बिल जनरेट किया गया जाएगा। उसे ही सटीक बिल माना जाएगा। उसी के आधार पर ग्राहकों को बिल का भुगतान करना होगा। Delhi One Time Water Bill Settlement Scheme लागू होने के बाद लगभग 6.40 लाख लोगों का बिल जीरो हो जाएगा।

दिल्ली वन टाइम वाटर बिल सेटलमेंट स्कीम 2024 के बारे में जानकारी

योजना का नामDelhi One Time Water Bill Settlement Scheme
शुरू की गईदिल्ली सरकार द्वारा  
संबंधित विभागजल बोर्ड  
लाभार्थीराज्य के नागरिक  
उद्देश्यलोगों को पानी के गलत बिलों से मुक्ति दिलाना  
राज्यदिल्ली  

Delhi One Time Water Bill Settlement Scheme का उद्देश्य

दिल्ली वन टाइम वाटर बिल सेटलमेंट स्कीम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के लोगों को पानी के गलत बिल की समस्या से छुटकारा दिलाना है। क्योंकि दिल्ली वालों के लिए पानी के बिल की बड़ी समस्या है। दिल्ली के लोग गलत बिलिंग के चलते पानी का बिल नहीं भर रहे हैं। बढ़ते बिल के बोझ के नीचे दबे लोगों को इस परेशानी से मुक्ति देने के लिए वन टाइम वाटर बिल सेटलमेंट स्कीम बनाई गई है। इस योजना के माध्यम से 60% लोगों का बिल जीरो हो जाएगा। साथ ही दिल्ली जल बोर्ड को 1400 करोड़ का राजस्व प्राप्त होगा।

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana 2024

बकाया बिल को दो श्रेणियों में बांटा गया

प्रथम श्रेणी: जिन लोगो की दो या दो से अधिक मीटरों की रीडिंग सही है, और मीटर रीडर ने उपभोक्ता के घर जाकर असील रीडिंग ली है और उपभोक्ता उस रीडिंग पर संतुष्टि देता है। जिन उपभोक्ताओं के 2 मीटरों की रीडिंग है, तो उसकी उन दोनों रीडिंगों का एवरेज ले लिया जाएगा। अगर 2 से अधिक रीडिंग है, तो उपभोगता की बीच वाली मीटर रीडिंग का एवरेज लेकर उसे ही सही माना जायेगा !
इसकी अगली रीडिंग डबल से ज्यादा है तो माना जाएगा कि रीडिंग गलत ली गई है। इसके बाद उपभोक्ता के द्वारा जितने महीने का बिल नहीं भरा गया होगा। उनके हर महीने के बिल में औसत बिल को डाल दिया जाएगा और उसी हिसाब से नया बिल बनाकर भेजा जाएगा।

दूसरी श्रेणी: जिन उपभोगताओ की कोई औसत रीडिंग उपलब्ध नहीं है। ऐसा होने पर उपभोक्ता के पड़ोस वाले घर का बिल देखा जाएगा, क्योंकि उपभोक्ता जिस भी एरिया में रहता है और उपभोगता का मकान 300, 200 या 100 गज में बना हुआ है तो उस एरिया में उसी आकार के जितने घर होते हैं, उनकी मीटर रीडिंग का औसत निकाला जाएगा और उपभोक्ता के पानी का बिल उसी पड़ोस वाले उपभोगता के बिल के हिसाब से तैयार हो जायेगा !

दिल्ली वन टाइम वाटर बिल सेटलमेंट स्कीम के लिए पात्रता

  • Delhi One Time Water Bill Settlement Scheme का लाभ केवल दिल्ली के लोगों को मिलेगा।
  • दिल्ली के सभी वर्ग के लोग इस योजना के लिए पात्र होंगे।
  • दिल्ली पानी बिल माफी योजना के तहत, उन लोगों को लाभ मिलेगा जिनके घरों में पानी के मीटर लगे हुए हैं।
  • योजना के तहत, केवल तब तक लाभार्थी को योजना का लाभ मिलेगा जब उनके घर में पानी के मीटर सक्रिय हों।
  • उम्मीदवार को इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए 3 महीनों में नए बिल के हिसाब से पानी का बिल भरना होगा।

दिल्ली वन टाइम वाटर बिल सेटलमेंट स्कीम के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पानी का बिल
  • मोबाइल नंबर

दिल्ली वन टाइम वाटर बिल सेटलमेंट स्कीम 2024 के तहत आवेदन कैसे करें?

अगर आप दिल्ली के नागरिक है और वन टाइम वाटर बिल सेटलमेंट स्कीम का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस योजना के तहत आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। कैबिनेट से पास होने के बाद वन टाइम वाटर बिल सेटलमेंट  स्कीम को लागू किया जाएगा। इस स्क्रीन के लागू होने के बाद ग्राहक की मीटर रीडिंग के आधार पर जो बिल जनरेट किया गया होगा उससे ही सटीक बिल माना जाएगा और उसी के आधार पर ग्राहक को भुगतान करना होगा। जिससे उनके पानी के बिल की समस्या का समाधान हो जाएगा। 

Ayushman Card: कैसे आवेदन करे