‘Mera Pehla Vote Desh Ke Liye Abhiyan’ 2024 रैली निकालकर किया जनता को जागरुक

मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान: सरकार ने  आने वाले आम चुनावों 2024 में युवाओ की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 27 फरवरी 2024 को देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में “Mera Vote Desh Ke Liye” अभियान चलाया है! इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओ को मतदान की उपयोगिताओ से अवगत कराना और युवाओ को देश के व्यापक हित में मतदान के लिए प्रोत्साहित करना है! इस अभियान के जरिए पहली बार के मतदाताओं को भारी संख्या में मतदान करने का आह्वान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लिया हैं!

Mera pehla Vote Desh Ke Liye Abhiyan

Mera Pehla Vote Desh Ke Liye Abhiyan 2024

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इसअभियान में देश के युवाओ से आने वाले चुनाव में अधिक से अधिक वोट करने की अपील की है जिसके माध्यम से देश के पहली बार के मतदाता वोट के अधिकार के बारे में सम्पूर्ण तरीके से जान सके और देश के युवा जनहित में इस अभियान के माध्यम से नये मतदाताओं को वोट के लिए आग्रह करे! प्रधानमंत्री ने अपनी Social Media हैंडल में कहा आओ हम देश के चुनावी प्रिक्रिया को और अधिक सहभागी बनाये और देश के सभी युवाओ को वोट के अधिकार के बारे में जागरूक करने के लिए देश के उच्च शिक्षण संस्थानों में मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान शुरू किया है यह अभियान 28 फरवरी से 6 मार्च तक देश के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जारी रहेगा!

मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान के बारे में जानकारी

अभियान का नामMera Pehla Vote Desh Ke Liye Abhiyan
किसके द्वारा शुरू किया गयाकेंद्र सरकार द्वारा
किसके लिए शुरू किया गयापहली बार वोट कर रहे युवाओं के लिए
उद्देश्ययुवाओं को वोट करने के लिए प्रेरित करना
अभियान शुरू होने की तिथि28 फरवरी 2024
अभियान खत्म होने की तिथि6 मार्च 2024
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pledge.mygov.in/mera-pehla-vote/

Delhi Free Electricity Yojana

भारत का भविष्य है युवा

आगामी लोकसभा 2024 चुनावो के लिए नए मतदाताओ के लिए देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह जी ने भी युवाओ से आग्रह किया कि अधिक से अधिक देश के युवा इस अभियान से जुड़ें और देश के विकास के लिए लोकसभा चुनाव में मतदान करें! अमित शाह ने अपनी सोशल मीडिया प्लेफॉर्म के माध्यम से कहा है  की प्रधानमंत्री जी ने पहली बार मदताताओ से मतदान प्रिक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए अपील की! हमारे युवा देश का भविष्य है और अपने मत का सही उपयोग करे और देश के लोकतांत्रिक को सशक्त बनाने के लिए मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान में अधिक से अधिक भागीदारी ले !

लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार

केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री जी के Social Media Platform के द्वारा चलाया गया अभियान #Mera Pehla Vote Desh Ke Liye को शेयर करते हुए कहा की ये अभियान लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्यौहार है और इस अभियान के माध्यम से देश के नए मतदाताओं  को ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में वोट करने की अपील की है और इस अभियान मेरा पहला वोट देश लिए से जुड़े और अपनी कार्येशेली से इस अभियान को बढ़ाये !

Mera Pehla Vote Desh Ke Liye Pladge Registration कैसे करें

  • Pladge Registration करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी Official Webside पर जाना होगा !
  • आपकी स्क्रीन पर होमपेज खुल जायेगा वहा पर आपको शपथ लीजिये के ऑप्शन पर चयन करना होगा !
  • उसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा उसमेआपको अपना नाम, लिंग, जन्मतिथि, जिला, राज्य एवं अन्य सभी जानकारी प्रदान करनी है !
  • अब आपके यहां पर शपथ ग्रहण करनी है !
  • इसके पश्चात आपको सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक करना है !
  • इस तरीके से आप Pladge Registration कर सकते है !

Mera Pehla Vote Desh Ke Certificate Download कैसे करें

  • Certificate Download करने के लिएआपको अभियान Official Webside पर जाना है !
  • वेबसाइट का होम पेज आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा !
  • होम पेज पर मौजूद प्रमाण पत्र डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
  • अब अपना  मोबाइल नंबर दर्ज करे जो अपने शपथ ग्रहण करते समय दर्ज किया थाआपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा !
  • यह ओटीपी इस बॉक्स में दर्ज करना है!
  • आपकी स्क्रीन के सामने आपका सर्टिफिकेट खुल जाएगा !
  • डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करे !
  • इस तरह से आपआसानी से डाउनलोड कर सकते हैं !

मेरा पहला वोट देश के लिए प्रमाण पत्र ईमेल पर भेजें

  • सबसे पहले आप अभियान की Official Webside पर जाये !
  • होम पेज पर आप मौजूद प्रमाण पत्र ईमेल पर भेजें के ऑप्शन का चयन करे !
  • अब आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर दर्ज करे !
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे वहा पर दर्ज करे !
  • अब आपको अपनी स्क्रीन पर सर्टिफिकेट दिखाई देगा !
  • अब आपको प्रमाण पत्र ईमेल पर भेजें विकल्प को चुने !
  •  यहां पर ईमेल आईडी को दर्ज कर दे !
  • आखिर में, भेजने के बटन पर क्लिक कर दे !
  • इस तरीके से आप प्रमाण पत्र ईमेल पर भेज सकते है !