Haryana Van Mitra Yojana 2025 : हरियाणा सरकार अपने राज्य के नागरिको के लिए एक नयी योजना बना रही है जिसका नाम है वन मित्र योजना जिसके ज़रिये हरियाणा के युवा पेड़ लगा कर कमा सकते है 50000 रूपए महीना मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस स्कीम का चंडीगढ़ में शुभारंभ किया जिन नागरिको की आय 180000 लाख रूपए से है वो इस योजना से जुड़ सकते है और वन मित्र योजना का लाभ ले सकते है ! इस योजना के तहत पेड़ लगाने होंगे और योजना के तहत युवाओ को गड्डा खोदने के लिए 20रु का भुगतान किया जायेगा !

Haryana Van Mitra Yojana 2025
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने 15 फरवरी को अपने कैबिनेट में ये घोषड़ा की वन मित्र योजना के तहत बेरोज़गार व्यक्ति पेड़ लगाकर प्रति माह 50000 की राशि कमा सकते है इस योजना के अंतर्गत 60000 युवाओ को जोड़ा जायेगा और पौधे रखरखाव के लिए मानदेय दिया जायेगा !इन सभी युवाओं के लिए सरकार ने 1000 पेड़ प्रति युवा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। 18 से 60 वर्ष के बीच का कोई भी व्यक्ति इस योजना से जुड़ सकता है और अपना रजिस्ट्रशन करा सकता है ! इस योजना के जरिये सरकार युवाओ को रोजगार भी देगी और इस योजना से राज्य में पर्यावरण में भी सुधार होगा
Features – Van Mitra Scheme
योजना का नाम | Haryana Van Mitra Yojana |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा |
योजना व पोर्टल का शुभारंभ | 15 फरवरी 2025 |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
उद्देश्य | युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना |
राज्य | हरियाणा |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | /vanMitra/VanMitraAPI/Index |
Objectives of Haryana Van Mitra Yojana
- योजना के तहत वृक्षारोपण के साथ साथ सरकार युवाओ को रोजगार भी देगी !
- प्रत्येक वन मित्र को योजना के तहत सरकार मानदेय भी देगी !
- वन मित्र योजना से लगभग राज्य के 60000 युवाओ को इससे जोड़ेगी !
प्रति युवा 1000 पेड़ लगाने का है लक्ष्य
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने ये भी ऐलान किया है कि वन मित्र पोर्टल की शरुआत कर दी गयी जो भी इस योजना से जुड़ना चाहते है वो अपना पंजीकरण करा ले वन मित्र योजना में 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य सरकार द्वारा रखा गया है ! वन मित्र योजना के माध्यम से हरियाणा के 60000 युवाओं को पहले चरण में लाभ दिया जाएगा आपको हम बताना चाहते हैं कि जो भी पेड़ युवा द्वारा लगाया जाएगा उसकी देखभाल 4 वर्ष तक युवा को ही करनी पड़ेगाी और उसके लिए हरियाणा सरकार की ओर से 10 वर्ष का एग्रीमेंट किया जायेगा ! जिसका मतलब ये है की 14 वर्षो तक कोई भी पेड़ो को ना काट सके! सम्पूर्ण जिम्मेदारी पूरी तरह युवाओ की रहेगी और उस जिम्मेदारी को निभाने के लिए सरकार की ओर से पौधों की देखभाल के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
हरियाणा वन मित्र योजना मानदेय
प्रधम वर्ष
आपको बता दे इस योजना के तहत 4 वर्षो का मानदेय सरकार द्वारा वन मित्रो को दिया जायेगा प्रधम वर्ष 10 रु प्रति पौधा यानि युवा ने 1000 पेड़ लगाए तो उसे 10000 रु की राशि सरकार द्वारा उसके खाते में दी जाएगी !
दुसरे वर्ष
इसी तरह दुसरे वर्ष पौधे के देखभाल के लिए वैन मित्रो को सरकार द्वारा 8 रु प्रति पौधा दिया जाएगा
तीसरे वर्ष
5 रु प्रति माह पौधे की रखरखाव का दिया जायेगा
चौथे वर्ष
3 रु प्रति पौधा हर पौधे की जीवित दिया जायेगा
युवाओ को 1000 पेड़ो को लगाने के प्रारम्भ में ही 50000 रू आबंटित किया जायेगा
जो लोग इस योजना में अपने पंजीकरण करायेगे उन लोगो वन मित्र योजना के तहत 20 रु गड्ढा गोदने के लिए और उसमे गड्ढे में पेड़ लगाने के लिए 30 रु प्रति पेड़ राज्य सरकार द्वारा दिया जायेगा सरकार ने इसके लिए कम से कम 1000 पेड़ लगाने का लक्ष्य रक्खा है अगर कोई भी व्यक्ति यह लक्ष्य पूरा कर लेता है तो उसे हरियाणा सरकार द्वारा शुरूआती दौर में ही 50000 रु मिलने वाले है !
Benefits and Features of Haryana Van Mitra Yojana
- खट्टर सरकार ने राज्य में युवाओं को रोजगार के अवसर और पर्यावरण प्रदूषण को राहत देने के उद्देश्य से वन मित्र योजना की शुरुआत की है।
- इस योजना के अंतर्गत, प्रत्येक वन मित्र को अधिकतम 1000 पौधे लगाने का अधिकार होगा।
- इस योजना के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- वन मित्र को इस योजना के अंतर्गत 4 साल तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी !
- वन मित्र द्वारा पौधों की देखभाल करने के बाद,अगर वन मित्र पौधे देखभाल कार्य को बीच में छोड़ता है तो उस पौधे की देखभाल वन विभाग के द्वारा की जाएगी।
वन मित्र योजना के लाभार्थो
- इस योजना में पंजीकरण के आपको हरियाणा राज्य का मूल निवासी होना ज़रूरी है !
- वन मित्र योजना से जुड़ने के लिए व्यक्ति की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- आवेदक के पास बैंक में खाता आधार कार्ड हो !
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख 80000 से अधिक नहीं होनी चाहिए !
- ध्यान रहे वन मित्र द्वारा सरकार की भूमि पर ही पौधा लगाया जाये !
Required Documents
- आवेदक का आधार कार्ड
- वार्षिक आय का प्रमाण
- बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड
- आयु प्रमाण पत्र
- वन मित्र मोबाइल एप
- पीपीपी की कॉपी
- मोबाइल नंबर
E Shram Card Pension Yojana 2024 : क्या है ;कैसे आवेदन करे
Haryana Van Mitra Yojana Online Apply
सीएम द्वारा इस योजना की शुरुवात की गयी है वन मित्र योजना से जुड़ने के लिए आपको ऑनलाइन रजिट्रेशन करना होगा इसके लिए नीचे कुछ निर्देश दिए गए है
- आवेदक को VAN MITRA पोर्टल पर जाना होगा उसके बाद रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना होगा

- उसके बाद आपको VAN MITRA APPLICATION FORM को भरना होगा
- उसमे पूछी गयी सारी जानकारी उसमे भरने होगी
- जानकारी देने के बाद अपनी बैंक की खाता डिटेल और आवश्यक दस्तावेज की जानकारी भरनी होगी
- अंत में सारी जानकारी भरने के बाद आपको उसे सबमिट पर क्लिक करना होगा !
HARYANA VAN MITRA APP DOWNLOAD
वन मित्र योजना से जुड़ने के लिए श्री मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा VAN MITRA APP की शुरुआत की जाएगी जिससे वन मित्र उस APP की सहायता से पेड़ो के बारे में सम्पूर्ण जानकरी पा सकेंगे और वन मित्रो को पेड़ लगाने की नयी नयी तकनीक के बारे में समय समय पर जानकारी प्रदान की जाएगी इस APP का प्रयोग गड्डा की जियोटटिंग भी किया जायेगा इसीलिए यह APP बहुत महत्वूर्ण है फिलहाल वन मित्र मोबाइल ऐप को शुरू नहीं किया गया किंतु शुरू होते ही आप उसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड भी कर सकेंगे।